प्रयागराज

अपने लम्बे समय के करियर में अरविन्द अकेला ने भोजपुरी सिनेमा में कई हिट फिल्मे दी हैं . उसी कढ़ी को आगे बढ़ाते हुए एक बार फिर कल्लू अपने आगामी फिल्म प्रयागराज ( Prayagraj ) में एक सशक्त भूमिका में दिख रहे हैं .

फिल्म प्रयागराज का का ऑफिसियल टीज़र Wave Music द्वारा लांच हो चूका है . फिल्म के निर्देशक चन्दन उपाध्याय हैं जिन्होंने इस फिल्म की कहानी भी लिखी है. इस फिल्म के निर्माता हैं इंद्रप्रकाश यादव .

फिल्म के मूल पटकथा में हिन्दुओं का पवित्र तीर्थस्थान Prayagraj है . हिन्दू धर्मग्रन्थों में वर्णित प्रयाग स्थल पवित्रतम नदी गंगा और यमुना के संगम पर स्थित है। यहीं सरस्वती नदी चुपके से संगम में मिलती है, और यही त्रिवेणी संगम कहलाता है, जहां प्रत्येक बारह वर्ष में कुंभ मेला का आयोजन होता है। जिसमें विश्व के विभिन्न कोनों से करोड़ों श्रद्धालु पतितपावनी गंगा, यमुना और सरस्वती के पवित्र त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने आते हैं।

लेकिन इस डुबकी के पीछे केवल धर्म ही नहीं वरन इसके पीछे कई ऐसे खेल भी खेले जा रहे होते हैं जो एक बारगी आपको स्तब्ध कर देगी. भोजपुरी फिल्म प्रयागराज इसी राज को खोलता एक पिटारा है . जिसमे तथ्यों के साथ गीत – संगीत और धमाकेदार एक्शन हैं .

PRAYAGRAJ Official Trailer :

फिल्म में Arvind Akela Kallu के साथ Yamini Singh, Awadhesh Mishra, Dev Singh, Amit Shukla, Gopal Rai, Anita Rawat, Rajneesh Bahl, Amit Yadav तथा कई अन्य भोजपुरी सिनेमा के मंझे हुए कलाकार है.

फिल्म प्रयागराज का संगीत तैयार किया Om Jha ने एवं फिल्म के ह्गीत लिखे हैं Pyare Lal Yadav, Azad Singh, Shyam Hick, Yadav Raj, Rajesh Pandey और Chandan Upadhyay ने .