मौका था तेजस्विनी यादव- आईपीएस (TEJASWANI YADAV IPS) फिल्म का शुभ मुहूर्त का इस मौके पर मौजूद थे प्रिंस सिंह राजपूत ,रूपा सिंह, मुरली जी और शुभम तिवारी एवं अन्य सभी सहायक गण . इस शुभ मौके पर सबसे पहले प्रिंस सिंह राजपूत ने बताया कि यह एक हीरोइन ओरिएंटेड फिल्म है ,जो कि एक महिला प्रधान समाज को बढ़ावा देगी और महिलाओं का जो एक अहम रोल है इस समाज में जो अपनी एक अहम भूमिका निभा रहे हैं उसको यहां पर छायांकित किया गया है .
वहीं पर शुभम तिवारी ने बताया कि यह फिल्म सपरिवार देखने योग्य है और यह एक सच्ची घटना पर आधारित है । पिछले चार-पांच वर्षों से जिस तरह हीरोइन ओरिएंटेड फिल्म का लोप हो चुका था अब फिर से वह समय वापस आने वाला है .
- खेसारी लाल को दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा झटका
- बड़े परदे पर एक साथ टकराई फिल्म लंका में सीता और कसम तिरंगा के
- अब फोन न तोहार आवता – प्रमोद प्रेमी
- कसम तिरंगा के
- बोल राधा बोल – मूवी रिव्यू
मौके पर मुरली जी ने कहा कि यह फिल्म सपरिवार देखने लायक तो है ही लेकिन हम कुछ ऐसा इस फिल्म में करने जा रहे हैं कि घर के अंदर तक पहुंच जाएंगे हम लोग यानी उनके कहने का अर्थ यह है कि यह परिवार के सभी सदस्य को पसंद आएगा .
हालांकि TEJASWANI YADAV IPS एक्शन मूवी है लेकिन इसमें समाज को एक संदेश यह जाता है. जैसे कि इसमें हीरो ने पत्रकार का रोल किया है और उन्होंने किस तरह नायिका के जीवन में एक अहम मोड़ लाकर उन्हें आईपीएस बनाया और उन्हें समाज में एक निश्चित छवि जो कि एक सराहनीय कार्य के रूप में एक धनात्मक ऊर्जा उत्सर्जित होती है ऐसी कहानियों को अंजाम देने के लिए इस तरीके के किरदार का होना आवश्यक है।
शुभम तिवारी ने यह भी कहा कि इसमें मेरा रोल थोड़ा सा अलग है वह अभी मैं यहां पर इस सस्पेंस को नहीं तोड़ सकता नहीं तो फिल्म का मजा किरकिरा हो जाएगा और फिल्म की थिएटर में पहुंचने से पहले ही इसकी बातें बतानी ठीक नहीं है, लेकिन आपको मेरे इस रोल में बिल्कुल एक अलग भूमिका देखने को मिलेगी।
प्रिंस सिंह राजपूत से यह पूछे जाने पर कि शुभम तिवारी जैसे सीनियर कलाकार के साथ काम करके क्या उन्हें कुछ चैलेंज महसूस हो रहा है राजपूत ने कहा कि शुभम तिवारी मेरे बड़े भाई जैसे हैं चैलेंज की कोई बात नहीं है, हम में जो भी खामियां होगी शुभम तिवारी जी बताएंगे और मुझे उनसे काफी कुछ सीखने की जरूरत है ।
प्रिंस सिंह राजपूत से यह पूछे जाने पर कि शुभम तिवारी जैसे सीनियर कलाकार के साथ काम करके क्या उन्हें कुछ चैलेंज महसूस हो रहा है राजपूत ने कहा कि शुभम तिवारी मेरे बड़े भाई जैसे हैं चैलेंज की कोई बात नहीं है, हम में जो भी खामियां होगी शुभम तिवारी जी बताएंगे और मुझे उनसे काफी कुछ सीखने की जरूरत है ।
वहीं रूपा सिंह ने कहा कि दोनों अपनी-अपनी जगह पर अपना बेस्ट परफॉर्मेंस देंगे और निश्चित रूप से या फिर आगे आएगी और रूपा सिंह इस तरह के रोल(आईपीएस) को लेकर काफी उत्साहित हैं।