गरीब-अमीर के प्रेम कथा की कहानी सदियों से चलती आ रही है और इस कढ़ी को आगामी भोजपुरी फिल्म दगाबाज़ पिरितिया बडे ही खूबसूरत तरिके से परदे पर उतारती है. निर्माता धर्मेन्द्र कुमार सिंह और निर्देशक संजय ऋतुराज के निर्देशन में बनी फिल्म दगाबाज़ पीरितीया एगो प्रेम कहानी के कलाकार सूर्य सिंह व अर्चना सिंह नए कलाकार हैं. फिल्म के निर्देशक ने इन नए कलाकार के साथ काम करते हुए भी अपनी निर्देशन चूक न हो इसके लिए पूरी मेहनत की है. दगाबाज़ पिरितिया मूवी ट्रेलर (Dagabaaz Piritiya Movie Trailer) ‘यशी फिल्म’ के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज की गयी है.
दगाबाज़ पिरितिया मूवी ट्रेलर नीचे देखें .
हिंदी की आनेवाली फिल्मो के ट्रेलर – यहाँ देखें
भोजपुरी की आनेवाली फिल्मों के ट्रेलर – यहाँ देखे
फिल्म में सूर्या सिंह के अलावा अर्चना सिंह, प्रियंका प्रसाद, एस. एन केसरी व मनोज पंडित हैं. हॉनर किलिंग की हालही झलक लिए फिल्म दगाबाज़ पीरितीया एगो प्रेम कहानी के गीत लिखे हैं मंतु व योगेश सिंह ने जबकि संगीत है लवली शर्मा व सचिन कुमावट का. दगाबाज़ पिरितिया मूवी ट्रेलर आप इन चिजों को बारीकी से देख सकते है की कैसे प्यार की राह में यह समाज मानवता की सबसे उत्कृष्ट कृति ‘प्रेम’ को बेखौफ दरकिनार कर देती है .कई बार तो ऐसे प्रेम कथा का अंजाम इतना भयावह होता है की सोचना भी तकलीफ दे देती है.
सुपरस्टार रवि किशन की फिल्मे – यहाँ देखे
पवन सिंह की सुपरहिट फिल्मे. – यहाँ देखे
काजल रघ्वानी के सबसे ज्यादा देखे जानेवाले गीत – यहाँ देखे
लैला-मजनू हो या सीरी-फ़रहात या हो ऐसी प्रेम की कहानी जिसके अंजाम इससे भी बुरे हुए और रक्त से धरती लाल हो गयी . फिर भी इन मानवता के दुश्मनों को अक्ल नहीं आयी . ऐसी भी क्या मान-मर्यादा और प्रतिष्ठा की गरिमा को रक्त-रंजित हो . दगाबाज़ पिरितिया मूवी ट्रेलर में यह सबकुछ छोटे-मोटे रूप में निहित है जिसे निर्माता व लेखक धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने एक खूबसूरत कहानी का रूप दिया है .जिस तरह की ये फिल्म है उसके अनुरूप इसके गाने भी अच्छे है जिसे भोजपुरी गायक आलोक कुमार, मोहन राठोर और खुशबू जैन ने गाया है .
Watch Laila-Majnoo Movie Review and Trailer HERE
दगाबाज़ पिरितिया मूवी ट्रेलर
Star Cast : Surya Singh Archana Singh, Priyanka Prasad, S.N Kesri , Manoj Pandit
खेसारी लाल के भोजपुरी फिल्म व गाने – यहाँ देखे
निरहुआ के भोजपुरी फिल्म और गाने – यहाँ देखे
Movie :- Dagabaaz Piritiya Movie Trailer
Producer : Dharmendra Kumar Singh
Music : Sachin Kumawat , Lovly Sharma
Director : Sanjay Rituraj
D.O.P. : Dinesh Grovar
Lyrics : Mantu, Yogesh Singh
Story : Dharmendra Kumar Singh
Choregrapher : Dev Tomar
Action : Dev Tomar
Singer : Alok Kumar , Mohan Rathor , Khushbu Jain ,
Banner : M/s Uma Motion Pictures
Audio Label : Yashi Films