कथा प्रधान फिल्में करने वाले एक्टर यश कुमार भोजपुरी सिनेमा के एक ऐसे अभिनेता है जिनकी फिल्मों में लगातार वेरिएशन देखने को मिलता है. यश कंटेंट प्रधान फिल्में बनाने में इतने माहिर हैं कि उनकी हर फिल्मों का इंतजार उनके चहेते बड़ी बेसब्री करते है. उसी का सिलसिला जारी रखते हुए यश कुमार की नई कॉमेडी फिल्म ‘थोड़ा गुस्सा, थोड़ा प्यार’ Thoda Gussa Thoda Pyaar का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है, जिसे लोग भरपूर प्यार दे रहे हैं.
- Lipistik Kharab Hoga Kajal Nahi – नीलकमल सिंह और शिल्पी राज का नया धमाकेदार भोजपुरी गाना
- खेसारी लाल को दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा झटका
- बड़े परदे पर एक साथ टकराई फिल्म लंका में सीता और कसम तिरंगा के
- अब फोन न तोहार आवता – प्रमोद प्रेमी
- कसम तिरंगा के
थोड़ा गुस्सा,थोड़ा प्यार – मूवी रिव्यू
फिल्म थोड़ा गुस्सा-थोड़ा प्यार के मुख्य कलाकार हैं यश कुमार और निधि झा. इसके अलावा फिल्म में एक्टर महेश आचार्य, राधे कुमार, मटरू, पुष्पा वर्मा, श्रद्धा नवल, बबीता ठाकुर, काजल सिंह, मनोज मोहनी, श्रवण तिवारी प्रमुख भूमिकाओं में है। जबकि भोजपुरी अभिनेत्री अंजना सिंह का भी फिल्म में कैमियो है।
यश कुमार एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म की कहानी घर के मालिक और उसके किरायेदार की नोंक-झोंक पर आधारित है . फिल्म में गुलाबो-सिताबो के तर्ज़ पर ही मकान-मालिक अपने किरायेदार से पीछा छुड़ाने की कोशिश करते करते पुलिस-स्टेशन तक की पहुच लगा देता है . लेकिन मामला सुलझने के बजाय और उलझने लगता है .
भोजपुरी फिल्म थोड़ा गुस्सा-थोड़ा प्यार में यश कुमार यानी कि रास बिहारी एक मकान मालिक हैं और निधि झा बैचलर फीमेल रेन्टर। फिल्म के ट्रेलर में ही यश और निधी की कैमिस्ट्री दर्शको को हंसाने में सफल साबित हुई दिखती है।
Thoda Gussa Thoda Pyaar- Movie Tariler
फिल्म के निर्माता यश कुमार है, और निर्देशन सुजीत वर्मा जी का है। वहीं फिल्म की कहानी को लिखा है एस के चौहान ने और संगीत मुन्ना दुबे जी का है जबकि गीत के बोल हैं राजेश मिश्रा के। थोड़ा गुस्सा थोड़ा प्यार भोजपुरी फिल्म के गाने बहुत मधुर और कर्णप्रिय हैं :
Thoda Gussa Thoda Pyaar – Movie Songs
- धरती पे उतरल बा चांद बदरी के घुंघटवा डाल के
- भवरा नियन काहे हमरा आगे पीछे डोला ताड़s
- चांद भी फिका लागे मेरी बन्नो के आगे, हाय मैं मर जावां मर जावां गुड़ खाके
- राम सिया राम जय जय राम सिया राम
जहां आज भोजपुरी के नाम पर अश्लिलता परोसी जा रही है वही भोजपुरी फिल्म थोड़ा गुस्सा-थोड़ा प्यार पूरी तरह से पारिवारिक है !! फिल्म हंसाती है , रुलाती है और कुछ अपने दर्शकों को भी सिखा के जाती है.