भोजपुरी फ़िल्म आशिकी अभिनेता खेसारी लाल की काल्पनिक कहानी है जिसे लिखा है राकेश त्रिपाठी ने । पराग पाटिल द्वारा निर्देशित फ़िल्म आशिक़ी के अहम किरदार हैं खेसारी, आम्रपाली दुबे, प्रकाश जैस , कुणाल सिंह आदि। Bhojpuri Movie AASHIQI …
आशिकी मूवी रिव्यू
खुदा ऐसे ही नहीं मिलवाता है दो अलग जातियों के प्रेमी को । ऊपरवाला भी जातिवाद ख़त्म करने के उपाय भेजता है लेकिन हमारा रूढ़िवादी समाज समझ नहीं पाता , उन प्यार करने वालों को ही अलग करने की सोचता है। और फिर शुरुआत होती है ऑनर-किलिंग की। एक ऐसा विषय जिसपर हिंदी व अन्य क्षेत्रीय सिनेमा में कई सारी फिल्में बनी।
भोजपुरी फ़िल्म आशिक़ी में जातिवाद का ज़हर तो है लेकिन इसका नायक अपने प्यार को तोड़ने के बजाय जातिवाद का दमन करते हुए दिखता है। समाज व परिवार से आये हर उस बला को अपने प्रेम और विश्वास के साथ जमकर मुकाबला करता दिखता है। सन्त रविदास जी कहते हैं –
रविदास जन्म के कारनै, होत न कोऊ नीच
नर को नीच करि डारि है, ओछे करम की कीच !!
सच कहें तो हमारे देश में कई वायरस हैं । कोरोना तो यूहीं बदनाम हो गया इससे बड़ा वायरस तो छुआछूत, जातिवाद , शोषण, अंधविश्वास है जिनका आजतक कोई सफल इलाज नहीं हो सका है। इनमें से जातिवाद एक ऐसा ज़हर है जो पूरे समाज को विषैला कर देता है। और इस कुरीति से फ़िल्म आशिकी का हीरो भी अछूता नहीं रहा। लेकिन आशिक शिवा न जात देखता है ना धर्म देखता है , वह तो आशिक है साहेब बस अपने प्यार को देखता है।
ब्राह्मण कुल में जन्मा शिवा को छोटी जाति की एक लड़की गंगा से फॉल इन लव हो जाता है । लेकिन शिवा गिरने के बजाय उठने की कोशिश करता है। वह हर उस अधिकार को पाना चाहता है जिसके लिए उसके परिवार व समाज ने उसे वंचित कर रखा है। भोजपुरी फ़िल्म आशिकी के अहम किरदारों में से एक शिवा में खेसारी लाल यादव ने भरपूर जान डालने की कोशिश की है तो वहीं आम्रपाली दुबे खेसारी का पूरा साथ देती नज़र आती हैं। निर्देशक के तौर पर पराग पाटिल अपने किरदारों से अच्छे काम निकलवाते नज़र आते हैं तो कई जगह पर फिल्म आशिकी में साउथ की फिल्मों का इनपुट भी देते दिखते हैं।
इन सबके बावजूद खेसारी का बड़े वालों में चोटी वाले लुक के साथ चिलम भरते हुए एक्शन सीन एक नया प्रयोग है जिसे उन्होंने बखूबी निभाने की कोशिश की है। फ़िल्म के गीत संगीत की बात की जाय तो वह औसत है। फ़िल्म आशिकी का संगीत तैयार किया है ओम झा व आर्य शर्मा ने और गीत लिखे हैं श्याम देहाती व विजय चौहान ने।
आशिकी मूवी के गाने
Bhojpuri Movie Aashiqi songs
- मन मगन मगन
- तू ही आशिकी
- पिया तोहके पईनि हो
- ललकि टिकुलिया जब साटेलु ए जान
Bhojpuri Movie Aashiqi Trailer
कलाकार: खेसारी लाल यादव, आम्रपाली दुबे, कुणाल सिंह, प्रकाश जैश, श्रुति राउ आदि।
निर्माता: प्रदीप के शर्मा
निर्देशक: पराग पाटिल
कहानी: खेसारी लाल यादव
संगीत: ओम झा, आर्य शर्मा
गीतकार: श्याम देहाती, विजय चौहान
लेखक: राकेश त्रिपाठी
एक्शन: हीरा यादव
नृत्य: कानू मुखर्जी
बैनर: बाबा मोशन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड कृत एंड आरडीसी मीडिया और दुर्गाराम चौधरी कृत
म्यूजिक ऑन : Enterr10 रंगीला
आशिकी मूवी डायलॉग
Bhojpuri Movie Aashiqi dialogue
मेरे दिल की धड़कन , मेरे जीने की वजह है तू
#आशिकी #KhesariLalYadav #AmrapaliDubey
प्यार इश्क़ और मोहब्बत, मेरी आशिकी का इम्तिहान है तू !!