प्रेमांशु सिंह के निर्देशन में बनी नयी भोजपुरी फिल्म ‘हलफा मचा के गईल’ का फर्स्ट लुक जारी हो चूका है . फिल्म के अहम किरदारों में से राघव नय्यर, शिप्रा गौर, समर्थ चतुर्वेदी, मनोज टाइगर, अनूप अरोरा, श्रद्धा यादव, संभावना सेठ, पायल रोहतगी, प्रेम चोपडा , राजा मुराद, अवधेश मिश्र, सारा खान, एहसान कुरैशी, सुनील पाल, बीरबल ,बनवारी लाल इत्यादि है. यशी फिल्म्स एंड आर एन इवेंट्स बैनर के तले बनी फिल्म ‘हलफा मचा के गईल’ के लेखक प्रमोद शकुंतलम हैं . फिल्म एक सीधे –साधे इज्जतदार बाप के बिगडैल-आवारा लड़के पर केन्द्रित है जो हर हमेशा अपनी ऐय्याशी में मगरूर रहता है . फिल्म का हीरो तब अपने रंग में रंगता है जब बाप को अपने बेटे की असलियत सामने आती है, जहाँ से कहानी अपने अंदाज़ में ढलती है पूरी कहानी तो सिनेमा हाल में दिखेगी.
Halfa Macha Ke Gail movie review, story and rating :
लेकिन इस फिल्म से डेब्यू कर रहे कलाकार अपने अदायगी में कोई रंग जमाते नहीं दीखते . ऐसा लगता है की निर्देशक ने अपनी मजबूरी में इन्हें कास्ट किया है . ‘हलफा मचा के गईल’ के कोई भी किरदार अपनी छाप छोड़ने में असफल नज़र आते हैं. कहीं न कही निर्देशक की मजबूरी सामने झलकती है . यद्द्यपी फिल्म को एक्शन के नाम पर प्रोमोट किया जा रहा है पर सारे एक्शन सिक्वल नकली दीखते हैं.
This review is based on trailer.
Bhojpuri films wishes good luck to ‘हलफा मचा के गईल’ and gives 4/10*.
‘हलफा मचा के गईल’ ट्रेलर
‘हलफा मचा के गईल’ स्टार्स कास्ट
Movie : Halfa Macha Ke Gail Music : Avinash Jha Ghungroo Director : Premanshu Singh Star Cast :Raghav Nayyar, Shipra Gaur, Samarth Chaturvedi, Manoj Tiger, Anoop Arora, Shradha N Yadav, Sambhavna seth, Payal Rohatgi, Prem Chopra, Ranjeet, Raza Murad, Awdesh Mishra, Sara Khan, Bruna Abdullah, Ehsaan Qureshi, Sunil Pal, Birbal, Banwari Lal Jhol Producer : Ramesh Nayyar, Pawan Kumar, Harish Kumar Audio Label : Yashi Films EXCLUDED RIGHTS ALL the Rights of the "SAID FILM" are for Perpetual, permanent and Forever Period. Trade Enquiry : Anil Kumar Singh Mob No : +91-9320908080 Copyright : Yashi Films Pvt. Ltd.