मेरा वतन – रिव्यु

भारत हो या चाहे सात समंदर पार लंदन या अमरीका, बिहारी कहीं भी रहे उसका बिहारिपना नहीं जाता। बात जब उसूलों को बचाने की हो या नए वादे निभाने की उसका बिहारिपना छलकना ही है। और इससे भी इतर बहुत कुछ पावर स्टार अभिनीत भोजपुरी फ़िल्म मेरा वतन Bhojpuri Movie Mera Watan में दिखता है।

भोजपुरी फ़िल्म मेरा वतन रिव्यु

Bhojpuri Movie Mera Watan Review

आज भोजपुरी इंडस्ट्री सिर्फ बिहार-यूपी तक ही सीमित नहीं रह गई है बल्कि इनके चाहने वाले देश-विदेश तक पहुंच गए हैं। जहां अभीतक भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग भारत व नेपाल के आसपास इलाकों में कई जाती थी । वहीं भोजपुरी फिल्म मेरा वतन की शूटिंग लंदन (U.K.) में हुई है। कमाल की बात यह है इस फ़िल्म में विदेशी एक्ट्रेस भी भोजपुरी बोलते नज़र आएंगे। फ़िल्म मेरा वतन में पवन सिंह व सपना गिल के साथ अरीना, ग्रेस और डेविड भोजपुरी ठुमके लगाते नज़र आ रहे हैं।

गांव की मिट्टी में बड़ा हुआ अपना हीरो बचपन मे तय किये गए प्यार को जो मीलों दूर, रस्मों-रिवाजों से अनभिज्ञ है, उसे उसके मुकाम तक ले जाने की कोशिश है । दिल के एक कोने से अपने प्यार को अहर्निश पुकारने का एक प्रयास है भोजपुरी फ़िल्म मेरा वतन (MERA WATAN)। लेकिन प्यार की राह इतनी भी आसान नहीं होती जब प्यार लांग डिस्टेंस वाली हो।

फिल्म में पवन सिंह की शादी लंदन की लड़की से हो जाती है। लड़की उसे अपना पति नहीं मानती। लेकिन धीरे धीरे वह लड़की का दिल जीतने में कामयाब हो जाता है। लेकिन इस बीच एक दूसरी लड़की की एंट्री होती है, जो सपना को बताती हैं कि पवन और वह एक दूसरे से प्यार करते हैं। इस फिल्म को देखकर आपको बॉलीवुड फिल्म नमस्ते लंदन की याद आ जाएगी।

भोजपुरी फ़िल्म मेरा वतन ट्रेलर (MERA WATAN Trailer)

इश्तियाख शेख द्वारा लिखित व निर्मित भोजपुरी फ़िल्म मेरा वतन भले ही टाइटल से कुछ और दिखती हो लेकिन वतन तो वतन होता है, चाहे हो देश की सीमा की पहरेदारी करते हुए फौजियों की या हो हर झंझावात से दो-हाथ करने वाले आशिकों की। प्यार वाला ऑब्जेक्ट टार्गेटेड होता है और यही खिचड़ी पवन सिंह और सपना गिल की केमिस्ट्री फ़िल्म वतन में भरपूर रूप से देखने को मिलती है।

भोजपुरी फ़िल्म मेरा वतन स्टार कास्ट ( MERA WATAN star casts)

Movie : MERA WATAN
Star Cast : Pawan Singh , Sapna Gill, Arina (U.K.), Grace (U.K.), David (U.K.), Deepak Sinha, Padam Singh, Ananjay Raghuraj, Anuradha Singh, Anoya Borah, Ulhas Kudwa, Shraddha naval, Uzair Khan, Sanjay Mahanand,
Produced By : Abhay Sinha, Prashant Jammuwala
Directed By : Ishtiyaque Shaikh
Music : Madhukar Anand, Chote Ba
Story & Screenplay : Ishtiyaque Shaikh “Bunty”
Banner: Yashi Films Pvt.Ltd.

#BhojpuriMovieReview #NewBhojpuriFilm2021 #MeraWatan #PowerStarPawanSingh #NewBhojpuriMovie2021 #BhojpuriFilms #SapnaGil #SanajyMahanand #MadhukarAnand