ग्रामीण पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म मेहँदी लगा के रखना  एक साफ-सुथरी फिल्म है जिसे पूरे परिवार के साथ बैठ कर आनंद लिया जा सकता है | कल तक भोजपुरी का पर्याय रहे फूहड़पन  इस फिल्म में एक झलक को भी अदृश्य है | निर्देशक रजनीश मिश्र जो इस फिल्म के संगीतकार व गीतकार भी हैं गाँव के उस आवारापन से जो अपने माँ-बाप के प्यार व गाँव -समाज के मान मर्यादा को अपने अल्लहड़पन की सादगी से  आत्मसात कराता है | गाँव का गवईपन और मासूम प्यार की एक नयी कहानी लिखती है फिल्म मेहँदी लगा के रखना (MEHANDI LAGA KE RAKHNA Full Movie watch below) |

फिल्म में खेसारी लाल अपने पिता नायक अवधेश मिश्र का एकलौता औलाद है जिसकी माँ नहीं है | खेती-बाड़ी कर सुख से जीवन यापन में खेसारी का दोस्त संजय महानंद मध्यांतर के पहले खूब हंसी-ठिठोली करता है | अपने पिता को ही भगवान् मान खेसारी उनकी सारी बातों को दिल से मानता है | पर इस मासूम का एकतरफा प्यार अपने पिता के दोस्त की बेटी से हो जाता है | और अपने प्यार काजल रघ्वानी जो इस प्यार से अनभिज्ञ है , प्यार की हंसी उड़ाता है लेकिन काजल की बहन ऋतू सिंह दिलो जान से खेसारी को चाहने लगती है |

फिल्म मेहँदी लगा के रखना के गाने यहाँ सुने 

काजल की शादी एक बड़े घराने में तय होती है जहां पिता के साथ खेसारी का भी जाना होता है इस शादी को सफल बनाने में. जहाँ खेसारी के पिता अवधेश मिश्र , काजल के पिता के अपमान के सदमे से मृत्यु हो जाती है. क्या खेसारी अपने पिता का अपमान सह पा कर काजल से जोड़ी बना पायेगा ? ऋतू अपने प्यार को पाने में कहाँ तक सफल हो पायेगी . क्या संजय पाण्डेय जो इस फिल्म में नकारात्मक किरदार में है अपने मनसूबे में कामयाब हो पायेगा ..जानने के लिए पूरी फिल्म निचे देखे

फिल्म मेहँदी लगा के रखना में  प्यार, हंसी और मारपीट  के अलावा वो सबकुछ है जो इस फिल्म की ख़ूबसूरती में चार-चाँद लगाता है . फ़िल्म में कई गाने हैं जैसे सरसों के सगिया,  दिल भईल दीवाना तोहरे प्यार में,  यार के दीदार  (भोजपुरी कव्वाली ).

यश कुमार की फिल्म इच्छाधारी यहाँ देखें 

२०१७ में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतनी हिट रही की निर्देशक रजनीश मिश्र ने  इसके दुसरे पार्ट की तैयारी भी कर ली . और यह सिक्युल है मेहँदी लगा के रखना-2मेहँदी लगा के रखना-2 में खेसारी की जगह यश कुमार व चिंटू पाण्डेय को रखा गया एवं इनकी हेरोइन हैं ऋचा दीक्षित . अपने पहले फिल्म में दो नायिकाओं के साथ एक नायक था जबकि इसमें दो नायकों   एक नायीका .  फिल्म का संगीत अति मन-मोहक है .

मेहँदी लगा के रखना-2  का ट्रेलर व रिव्यु देखें 

निरहुआ की फिल्म बॉर्डर के सारे गाने यहाँ सुने 

 

MEHANDI LAGA KE RAKHNA Full Movie Watch Here

सुने मेहँदी लगा के रखना-2 के सारे गाने यहाँ पर सुनें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *