भोजपुरी फिल्मों के सलमान खान कहे जानेवाले अभिनेता पावर स्टार पवन सिंह जितना अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीतते हैं , उससे कहीं ज़्यादा उनके फैन्स उनकी आवाज़ सुनने को लालायित रहती हैं। चाहे वो “लालीपॉप लागेली” हो या “ले ल पुदीना” दोनों गानों ने भोजपुरी प्रेमियों को घायल किया ।
जहाँ “लालीपॉप लागेली” ने पवन को नेशनल लेवल के स्टार की श्रेणी में पहुँचाया तो वहीं साल 2021 में रिलीज़ हुआ गाना “ले ल पुदीना, ले ल पुदीना” ने गायक पवन सिंह को ग्लोबल स्तर का कलाकार बना दिया। यूट्यूब के वीकली रिपोर्ट में यह गाना 100 मिलियन क्लब को पार कर लिया तथा यह रिपोर्ट लिखने तक इस गाने को 364 मिलियन व्यूज़ मिल चुका है।
- खेसारी लाल को दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा झटका
- बड़े परदे पर एक साथ टकराई फिल्म लंका में सीता और कसम तिरंगा के
- अब फोन न तोहार आवता – प्रमोद प्रेमी
- कसम तिरंगा के
- बोल राधा बोल – मूवी रिव्यू
वैसे तो आये दिन एक से एक गाना भोजपुरी में ट्रेंड सेट करने को आमादा रहता है । वहीं पवन सिंह का जलवा भोजपुरिया दर्शकों पर बरकरार है। और सूत्रों की माने पवन सिंह अपने चाहने वालों को ऐसा गिफ्ट देने जा रहे हैं जिसका वो बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं . पवन सिंह व उनकी टीम ने ‘ले लो पुदीना’ की मिली कामयाबी को देखकर Pudina Part 2 की शूटिंग शुरू कर दी है।
कई अन्य सोशल मीडिया पर इस गाने की शूटिंग के पिक्स भी जारी हो चुके हैं। जिसमें पवन सिंह पुदीना वाले रवि पंडित के साथ लुंगी और शर्ट में नज़र आ रहे । उनके फैंस की माने तो पवन सिंह एक ऐसे जॉनर के कलाकार हैं जिन्होंने अपनी मखमली आवाज़ से हर हमेशा अपने फैंस के लिए कुछ बेहतर गीत तैयार करते हैं। ऐसे गीत जिसे गाकर प्रेमी अपनी प्रेमिका को रिझा सके, ऐसे गीत जिसे राह चलते गुनगुना सके , ऐसे गीत जिसे घर बैठ सबके साथ सुन सके।