“दुनिया में विधाता ने सबको कुछ-न-कुछ बना कर भेजा है. किसी को अमीर तो किसी को गरीब . उन्ही में से कोई सरकार बनाता है तो कोई दबंग सरकार .” खेसारी लाल की भरपूर एक्शन वाली भोजपुरी फिल्म दबंग सरकार का यह डायलोग पढ़ फिल्म की कहानी से कुछ साबका हो जाता है जो कुछ हदतक सही भी है पर सबकुछ वैसे का वैसा ही नहीं है. फ़िल्म के निर्देशक हैं योगेश राज मिश्र. कई फिल्मो के असिस्टेंट रह चुके योगेश की एक निर्देशक के तौर पर यह पहली फिल्म है. Watch below for DABANG SARKAR MOVIE STORY AND REVIEW ALONG WITH ITS TRAILER. .
हिंदी की आनेवाली फिल्मो के ट्रेलर – यहाँ देखें
भोजपुरी की आनेवाली फिल्मों के ट्रेलर – यहाँ देखे
दबंग सरकार आम भोजपुरी फिल्मो से हटकर बनी है जिसमे हरेक ऑन स्क्रीन व ऑफ़ स्क्रीन के कलाकारों ने काफी मेहनत मशक्कत की है . ज़रा बजट पर ध्यान दे तो यह भोजपुरी की आजतक की सबसे महगी फिल्म है और इसके निर्माता हैं दीपक कुमार और राहुल वोहरा . सबसे खास बात यह है की दबंग सरकार को ३० नवम्बर यानि की जिस दिन हिंदी सिनेमा की सबसे ज्यादा बजट वाली फिल्म रोबोट 2.0 के साथ रिलीज़ की गयी है जो अपने आप में एक जोखिम भरा काम है. पर दबंग सरकार रोबोट 2.0 के तरह ही हाउसफुल रही और दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है .
सुपरस्टार रवि किशन की फिल्मे – यहाँ देखे
पवन सिंह की सुपरहिट फिल्मे. – यहाँ देखे
दबंग सरकार की कहानी और रिव्यु :
गबरू नौजवान खेसारी अपनी बीए की शिक्षा पूरी कर पहलवानी का शौक रखता है. आमिर खान की फिल्म दंगल से प्रभावित यह नौजवान अखाड़े में कुस्ती लड़ता है जिससे उसके घरवाले खासकर पिताजी कई बार कोसते हैं. पर लाडला अपनी इन मौज मस्ती में फिल्म की दो हेरोइन प्रियंका अवस्थी व काजल रघ्वानी के आगे-पीछे हिच्खोले नज़र आते है. ठीक ठाक चल रही ज़िन्दगी में एक मासूम की मौत कहर बरपा देता है जिससे यह पढ़ लिखा युवक पुलिस तक के गिरेबान पकड़ लेता है.
अपनी शर्मिंदगी व नाकामयाबी छुपाने हेतु संजय पाण्डेय एक पुलिस अधिकारी इस युवक को यमराज के दरवाजे पर धकेल देता है पर नियति को कुछ और ही मंज़ूर था. सालों बाद यह युवक (खेसारी ) अपने उसी पुलिस महकमे अधिकारी बनकर नेता –पुलिस (समर्थ चतुर्वेदी – संजय पाण्डेय ) की जोड़ी में सेंध लगाने पहुँचता है . इस मुश्किल मिशन में यह दबंग सरकार कहाँ तक सफल हो पायेगी ? यह तो आपको फिल्म देखने पर ही साफ साफ पता चल पायेगा .
You are reading DABANG SARKAR movie review and story on Bhojpuri Films. Do Share and comment if you like. For any feedback write to the editor.
दबंग सरकार की कहानी और रिव्यु(DABANG SARKAR MOVIE STORY AND REVIEW STAR RATING) में कितने स्टार मिले ?
भोजपुरी फिल्म दबंग सरकार में खेसारी लाल का एक्शन सिक्वेंस काबिलेतारीफ है वही उनकी कॉमेडी भी हंसा हंसा कर लोटपोट कर देती है ऊपर से काजल रघ्वानी और प्रियंका अवस्थी के संग प्यार और नाच का तड़का मनमुग्ध कर देती है . वहीँ समाज की बुराइयों में सम्मिलित पुलिस प्रशासन व राजनीतिग्य की मिलीभगत को भोजपुरी के दो बड़े कलाकार संजय पाण्डेय व समर्थ चतुर्वेदी ने बखूबी ऐडा किया है. फिल्म के निर्देशन की बात करें तो योगेश ने अपने आपको बहुत ही मंझा है इस फिल्म को बनाने में साथ ही साथ अमिताभ चन्द्र व रविन्द्रनाथ गुरु का छायांकन भी खूबसूरत है. कहानीकार मनोज पाण्डेय के इस फिल्म को संगीत दिया है धनञ्जय मिश्र ने जिसके धुन जबान पर झट से चढ़ जाते है वही नरेन्द्र सिन्हा व विनय का बैकग्राउंड संगीत बड़ा ही अनोखा है .
भोजपुरी फिल्म्स टीम दबंग सरकार को 5* में से 3.5* देती है .
DABANG SARKAR MOVIE TRAILER
खेसारी लाल के भोजपुरी फिल्म व गाने – यहाँ देखे
निरहुआ के भोजपुरी फिल्म और गाने – यहाँ देखे
काजल रघ्वानी के सबसे ज्यादा देखे जानेवाले गीत – यहाँ देखे