अब गिरेगा परमाणु पाकिस्तान में

फर्क थोडा सा है
तेरे और मेरे इश्क में,
तू माशूक की खातिररात भर जागता है !
और
मुझे मातृभूमि के
हालात सोने नहीं देते !!

गत दिनों कश्मीर के पुलवामा में CRPF के काफिले पर हुए हमले में 40 जवान शहीद हुए जिससे भारत जैसे सहिष्णु देश में जनआक्रोश उमड़ गया. लोग गुस्से में सड़कों पर निकले हैं और पाकिस्तान से बदला लेने के लिए वर्तमान मोदी सरकार पर दबाव बना रहे हैं। वहीं सरकार भी एक्शन की तैयारी में हैl इन सबके बाबजूद भारत की संस्कृति और इसके तहजीब को आईना दिखने का काम करने वाले भारतीय फिल्म इंडस्ट्री भी काफी नाराज़ हैं. लोग तो ऐसा सोच रहे हैं अब गिरेगा परमाणु पाकिस्तान में .

परमाणु बम गिराने का संकेत तो भारत सरकार ने अभी तक बात नहीं की है लेकिन भोजपुरी सिनेमा के एक्शन हीरो यश कुमार मिश्र ने अपने नए गाने में इस बात का जिक्र किया है. ‘अब गिरेगा परमाणु पाकिस्तान में’ गाना हमले में शहीद हुए जवानों को समर्पित है और पाकिस्तान को उसके अंजाम को भुगतने का ऐलान है. देखे यश मिश्र का गाना अब गिरेगा परमाणु पाकिस्तान में.
यश कुमार की फिल्मे यहाँ देखें

अब गिरेगा परमाणु पाकिस्तान में

गीत – मुन्ना दुबे
संगीत- आर्य शर्मा, मुन्ना दुबे
गायक- यश कुमार

इसी बीच भोजपुरी के बेताज बादशाह पवन सिंह ने विशाखापटनम में चल रही भोजपुरी फिल्म ‘क्रेक फाईटर’ की शूटिंग के सेट पर पूरी टीम के साथ पुलवामा में आतंकी हमले में हुए शहीद जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी और फिल्म की शूटिंग रोककर नम आँखों से सैल्यूट करके पूरी के टीम के साथ दो मिनट का मौन धारण किये। चिंता जताते हुए पवन सिंह ने कहा की ‘जब देश के रक्षक ही सुरक्षित नहीं हैं तो देश कैसे सुरक्षित रह पायेगा.’
फिल्मे समाज का आंकलन करती हैं लेकिन इस तरह के हमले में राजनीती अहम् होती होती है . पुलवामा हमले के बाद वैश्विक तौर की राजनीती में भूचाल सा आ गया है क्योंकि वर्तमान मोदी सरकार ने पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा छीन लिया।

मोस्ट फेवर्ड नेशन क्या है ?

विश्व व्यापार संगठन (WTO) के सदस्य के तौर पर दुनिया के हर देश को एक-दूसरे को MFN (मोस्ट फेवर्ड नेशन) का दर्जा देना होता है। मोस्टर फेवर्ड नेशन का दर्जा मिलना किसी देश को व्यापार में मिलने वाली सुविधाएं होती हैं। भारत ने पाकिस्तान को ये दर्जा 1996 में दिया था। साथ ही ऐसा दर्जा पाने वाले देश को भरोसा दिलाया जाता है कि उसे व्यापार में कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा। इस दर्जे के तहत आयात-निर्यात में आपस में विशेष छूट मिलती है। यह दर्जा प्राप्त देश से कारोबार सबसे कम आयात शुल्क पर होता है।

पुलवामा में हुए तकरीबन 40 बहादुर शहीद जवानों के परिजनो के आँशु को देखकर पूरा देश रो पड़ा . भोजपुरी गायक गुंजन सिंह का एक गीत उनके नाम

गीत व गायक – गुंजन सिंह
संगीत – शिशिर पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *