मनोज तिवारी का गाना ‘रिन्किया के पापा’ का अंग्रेजी वर्ज़न हुआ वायरल

संगीत के बारे में एक अच्छी बात यह है कि जब यह आपका स्पर्श करती है, आपको कोई दर्द महसूस नहीं होता.

: बॉब मार्ले

तक़रीबन एक दशक पहले जब भोजपुरी संगीत को फूहड़पन से निकालने की कवायद शुरू हुयी तो कई कलाकारों ने इस संघर्ष को एक मुहीम के तौर पर देखा और अपने-अपने अंदाज़ में कई खूबसूरत प्रयोग किये. इन कलाकारों में भरत शर्मा, मदन राय, शारदा सिन्हा, दिनेश लाल यादव निरहुआ, मनोज तिवारी इत्यादि लोगों का अभूतपूर्व योगदान रहा. मनोज तिवारी का गाना ‘रिन्किया के पापा’ का अंग्रेजी वर्ज़न हुआ वायरल वीडियो नीचे देखें .

मनोज तिवारी का गाना ‘रिन्किया के पापा’ का अंग्रेजी वर्ज़न हुआ वायरल

क्षेत्रीय संगीत को भारत के राष्ट्रीय पटल पर लाने का काम जिसे टी-सीरिज के निर्माता गुलशन कुमार ने शुरू किया उस काम में इन कलाकारों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और एक से एक भजन, निर्गुण, पारंपरिक और लोकगीत गाये. इसी समय मनोज तिवारी ने टी-सीरिज कैसेट के बैनर तले एक एल्बम ‘ऊपरवाली के चक्कर में’ गाया. भोजपुरी एल्बम ‘ऊपरवाली के चक्कर में’ का गीत लिखा है प्रभु नाथ ने जबकि संगीत है भोजपुरी सिनेमा के सबसे लोकप्रिय संगीतकार धनञ्जय मिश्र का. इस एल्बम में कुल आठ गाने थे जो एक से बढ़कर हिट गाने रहे और उन्ही में से एक गाना है ‘ चट देनी मार देली खीच के तमाचा , हिं हिं हांस देनी रिन्किया के पापा ’ जो आजकल यूट्यूब पर ट्रेंडिंग हो रहा है. जिसे एक नए अंदाज़ में गाया है सैम्युअल सिंह ने.
हिंदी की आनेवाली फिल्मो के ट्रेलर – यहाँ देखें 
भोजपुरी की आनेवाली फिल्मों के ट्रेलर – यहाँ देखे  

सैम्युअल सिंह द्वारा गाया मनोज तिवारी का गाना भोजपुरी ‘ रिन्किया के पापा ’ का अंग्रेजी वर्ज़न हुआ वायरल . देखे यहाँ

English version of Bhojpuri song Rinkiya ke papa originally sung by Manoj Tiwari became viral in India and abroad .

मनोज तिवारी के और भोजपुरी गानों के लिए यहाँ देखें

सिंगर सैम्युअल सिंह ने इस गाने को अपने ऑफिसियल युट्यूब चैनल पर रिलीज किया है जिसके निर्माता हैं किंग फ्लेम और इस वीडियो को एडिट किया है भूपिंदर सिंह ने. एक सप्ताह पहले रिलीज हुए इस गाने को यु ट्यूब पर १ मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. मनोज तिवारी के गाये इस गाने को टी-सीरिज के भोजपुरी चैनल ‘हमरभोजपुरी’ द्वारा २०१२ में यूट्यूब पर रिलीज किया जिसे अबतक २४ मिलियन लोग देख चुके हैं .

देखे मनोज तिवारी के ‘रिन्किया के पापा’ का ओरिज़िनल वर्ज़न .

Original version of Bhojpuri song Rinkiya ke Papa

सुपरस्टार रवि किशन की फिल्मे – यहाँ देखे 
पवन सिंह की सुपरहिट फिल्मे. – यहाँ देखे 
खेसारी लाल के भोजपुरी फिल्म व गाने – यहाँ देखे
निरहुआ के भोजपुरी फिल्म और गाने – यहाँ देखे

काजल रघ्वानी के सबसे ज्यादा देखे जानेवाले गीत – यहाँ देखे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *