
बात थोड़ी अटपटी ज़रूर है पर जी हाँ भोजपुरी सिनेमा के एक नामचीन कलाकार खेसारी लाल यादव की नालायकी के जाल में भोजपुरी सिनेमा फंस चूका है. यही नहीं भोजपुरी में कई हिट फिल्मे देने वाले खेसारी लाल अपने ही बुने जाल में फंसते दिख रहे हैं. पर ऐसी क्या बात हुयी जिससे की खेसारी लाल की नालायकी के जाल में फंसा भोजपुरी सिनेमा ? पढ़ें यह रिपोर्ट
साफ साफ कहा जाये तो भोजपूरी के यूट्यूब न्यूज़ चैनल ‘प्लेनेट भोजपुरी’ में अपने एक ताज़े इंटरव्यू के दौरान अपने फिल्मो के बारे में बात कर रहे थे जिनमे उन्होंने कहा की ‘अपने घर में वह सबसे नालायक औलाद थे.’ खेसारी अपने बचपन के दिनों याद करते हुए बोल रहे थे की ‘ उनके बचपन में ऐसा एक भी दिन नहीं आया की जब उनके चोरी-शैतानी की रिपोर्ट उनके माता-पिता को नहीं दी जाती थी.’
खेसारी बताते हैं की एक बार भोजपुरी लेखक मनोज कुशवाहा से मुलाकात के दौरान उन्होंने अपने बचपन की यह बात उनसे साझा की थी . और फिर क्या था कुछ समय बाद जब फिर से मिलना संभव हुआ तो मनोज अपने हाथ में एक स्क्रिप्ट पकडे थे और जब यह स्क्रिप्ट पढ़ा गया तो खेसारी के मन को भा गया. फिल्म की कहानी खेसारी को अपने बचपन की याद दिला गयी और इस प्रकार भोजपुरी फिल्म ‘जाल’ की शूटिंग शुरू हुयी.
भोजपुरी फिल्म जाल के निर्माता हैं बाबु त्यागी वही इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं माहिराज जी. साल २०१९ में शुरू हुयी यह फिल्म इसी वर्ष के अंत तक रिलीज़ होने की संभावना है. अपने आनेवाली फिल्मो के बारे में बताते हुए खेसारी लाल ने इस फिल्म के संगीत की भी तारीफ की जिसके संगीतकार हैं मधुकर आनंद और गीत लिखे हैं प्यारे लाल यादव, अजाद सिंह और श्याम देहाती ने.