भोजपुरी फिल्म बद्रीनाथ को साउथ की फिल्मो को नक़ल कहना तार्किक नहीं होगा. पर हाँ, जिस प्रकार साउथ की फिल्मे बंटी है उनका रूप-सजा व बनावट कुछ कुछ हद तक मिलती ज़रूर है. चाहे वह बद्रिनाथ  के टीज़र में  दिख रहे अभिनेता संजीव मिश्र की धोती हो या उनके मार पीट का स्टाइल बहुत हद तक साउथ में जो फ़िल्में  बनती है उस प्रकार की हैं.
हिंदी की आनेवाली फिल्मो के ट्रेलर – यहाँ देखें 
भोजपुरी की आनेवाली फिल्मों के ट्रेलर – यहाँ देखे  
निर्देशक धीरू यादव की फिल्म बद्रीनाथ  के निर्माता है सुभाष कुमार राय और जुगल महेश्वरी .  जाहिर सी बात है की आजकल  जिस प्रकार की फिल्मो का चलन है उस हिसाब से यह फिल्म भी कोई धार्मिक फिल्म नहीं है वरन बद्रीनाथ नाम का इस फिल्म का हीरो है जो बुराइयों से दो हाथ करता है .  फिल्म का टीज़र हो चुका है जिसमे नवोदित कलाकार संजीव एक खासे लुक में दिख रहे हैं .

सुपरस्टार रवि किशन की फिल्मे – यहाँ देखे 
पवन सिंह की सुपरहिट फिल्मे. – यहाँ देखे 
खेसारी लाल के भोजपुरी फिल्म व गाने – यहाँ देखे
निरहुआ के भोजपुरी फिल्म और गाने – यहाँ देखे

इस फिल्म में कलाकारों की भीड़ है खासकर हीरोइन की . भोजपुरी फिल्म बद्रीनाथ में एक्टर संजीव मिश्र के साथ भोजपुरी की तीन तीन हीरोइन प्रियंका पंडित , अंजना सिंह, ऋतू सिंह  एक साथ नज़र आएँगी .  संजय  पाण्डेय फिर से एक बार अपने खलनायकी वाले अंदाज़ में दिखेंगे .  श्री मारुती एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म के टीज़र को यूट्यूब के वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड चैनल पर रिलीज़ किया गया है .
एक से एक चुनिन्दा भोजपुरी फिल्मे – यहाँ देखें.
भोजपुरी फिल्म के नए गानों के लिए यहाँ देखें. 

BADRINATH Bhojpuri Movie Trailer

BADRINATH STAR Casts and Crew

Banner : Shree Maruti Entertainment
Starcast : Sanjeev Mishra, Priyanka Pandit, Anjana Singh, Ritu Singh, Sanjay Pandey, Chandni Singh,Anup Arora,Mahesh Acharya, Mehnaaz
Producer : Subharansh Kumar Rai,jugal Maheshwari
Director : Dheeru Yadav
DOP : Gopi Kishan
Singers : Neel Kamal, Mamta Rawat, Ritesh Pandey, Sanjeev Mishra, Hunny B., Udit Narayan, Mohan Rathod, Indu Sonali, Javed Ali, Priyanka Singh, Alok Kumar, Khushbu Jain
Music Director : R. R. Pankaj
Lyrics : Vibhakar Pandey, R. R. Pankaj, Zahid Akhtar
Choreographer : Riki Gupta, Mahesh Acharya
Editor: Nagendra Yadav
Music On : Worldwide Records

एक अपील :
अश्लीलता से कोसों दूर  ‘भोजपुरी फिल्म्स टीम‘ के हरेक लेख तथ्यों पर केन्द्रित कर लिखा जाता है. हमारा मानना है कि फूहड़पन, अश्लीलता  पानी की बुलबुले की तरह अस्तित्वविहीन है . भोजपुरी, अंगिका, मैथिलि, मगही की व्यापक संस्कृति में  इस ओछेपन की बात नहीं होनी चाहिए. हमारा प्रयास है की हम आपका मनोरंजन ज्ञानवर्धन के तौर पर करें .  और खासकर आज जिस प्रकार घिनौने गाने व फिल्मे बन रही है जिससे समाज में कई विकृतिया आयी हैं हम सब मिलकर उसका प्रतिकार करें . हमारे इस मुहीम का हिस्सा बने . अपने सुझाव नीचे  कमेन्ट बॉक्स में लिखें.

अगर आप कलाकार या लेखक हैं तो आप हमसे गेस्ट लेखक के तौर पर जुड़ सकते हैं. Click Here for Contact Form
हमारा मेल आईडी है :  bhojiwoodfilm@gmail.com 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *