समय के साथ अगर बदलाव हो तो उसका मज़ा ही कुछ और होता है . इस बात से तनिक भी गुरेज नहीं की जो भोजपुरी फिल्म वर्षों से काले बादल से ढका था अब दिन के उजाले में अटखेलियाँ कर रहा है उसने भी इस तथ्य को अंगीकार किया की बिना पूर्ण रूपेण तकनिकी से बिना जुड़े आगे की राह बड़ी मुश्किल होगी. वैसे तो एनीमेशन और विएफेक्स कोई बहुत नयी तकनीक नहीं है कई वर्षों से हमारे बिच है पर फिर भी यह हिंदुस्तान के लिए थोडा नया है क्योंकि इसके बहुत कम ही उपयोग किये गए हैं मनोरंजन की दुनिया में. अगर यूं कहे की ऐसी तकनीक भोजपुरी फिल्मो के लिए बिलकुल ही नयी चीज़ है तो अतिशयोक्ति नहीं होनी चाहिए. लेकिन समय रहते ही निर्देशक देव पाण्डेय ने अपनी आगामी फिल्म नागदेव में इस नयी तकनीक का भरपूर इस्तेमाल किया है . खेसारी और काजल रघ्वानी अभिनीत भोजपुरी फिल्म नागदेव एक तकनिकी से लैस फिल्म है जिसका विसुअल इफेक्ट्स ‘ऐड स्टूडियो, ने किया है और क्रिएटिव डिरेक्टर हैं प्रवीण त्रिपाठी. आइये देखते हैं भरपूर एनीमेशन के इस्तेमाल वाली खेसारी और काजल की भोजपुरी फिल्म नागदेव असल में कैसी है ?
हिंदी की आनेवाली फिल्मो के ट्रेलर – यहाँ देखें
भोजपुरी की आनेवाली फिल्मों के ट्रेलर – यहाँ देखे
यद्यपि भोजपुरी फिल्मो में यह तकनीक पहला नहीं है. इससे पहले यश कुमार और अंजना सिंह की फिल्म इच्छाधारी का प्रिक्वल नागराज में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था एक सिमित जगह पर . लेकिन खेसारी लाल यादव, काजल रघ्वानी, अवधेश मिश्र, देव सिंह , माया यादव अभिनीत भोजपुरी फिल्म नागदेव में एनीमेशन का कई जगह पर इतना उपयोग किया गया है कि कई बार बोरियत होती है और बेवजह दिखती है . बात भी सही है कि चीजों का अगर सही इस्तेमाल हो तो खूबसूरत दिखती है पर बेजा इस्तेमाल करने से सुन्दरता मद्धम हो जाती है और यही कुछ प्रतीत होता है फिल्म नागदेव का ट्रेलर देखकर .
नाग -नागिन पर कई फिल्मे बनी पर इच्छाधारी हटकर है . पूरी फिल्म यहाँ देखे
यश कुमार और अंजना सिंह की भोजपुरी फिल्म नागराज का एनीमेशन अच्छा है – ट्रेलर यहाँ देखे
फिल्म में कई गाने है जिसे लिखा है प्यारे लाल यादव, आज़ाद सिंह व श्याम देखती ने और संगीत है मधुकर आनंद का . फिल्म के लेखक हैं मनोज कुमार कुशवाहा जिसका संकलन का काम किया है गुर्जेंट सिंह ने . फिल्म के तीन प्रोडूसर हैं नीलाभ तिवारी, रामकरण गौड़ और रमेश सिंह ऐसा प्रतीत होता है कि सिवाय तकनिकी के फिल्म में अगर और भी जगह काम किया होता तो शायद यह फिल्म और भी अच्छी बनती.
भोजपुरी फिल्म नागदेव का ट्रेलर
Bhojpuri Film – Naagdev
Starring – Khesari Lal Yadav, Kajal Raghwani, Awdhesh Mishra
Director – Dev Pandey
Producer – Neelabh Tiwari, Ramkaran Gaud & Ramesh Singh
Editor – Gurjent Singh
Music – Madhukar Anand
Writer – Manoj K. Kushwaha
Lyrics – Pyare Lal Yadav, Azad Singh, Shyam Dehati
Creative Director – Praveen Tripathi
Visual Effects – Ad Studios
Publicity Design – Narsu
Visual Promotion – Vikas Kumar
DOP – R.R. Prince
Art – Anjani Tiwari
Choreographers – Kaanu Mukherjee & Ricky Gupta.
Youtube partner: Enter10 Music Bhojpuri
सुपरस्टार रवि किशन की फिल्मे – यहाँ देखे
पवन सिंह की सुपरहिट फिल्मे. – यहाँ देखे
खेसारी लाल के भोजपुरी फिल्म व गाने – यहाँ देखे
निरहुआ के भोजपुरी फिल्म और गाने – यहाँ देखे