बिहार की राजनीती में भोजपुरी फिल्म राजतिलक लायेगा नया मोड़

राजनीति कुछ इन्सानों के लाभार्थ बहुत-से व्यक्तियों का उन्माद है।

–एलेक्जेण्डर पोप

सदियों से भारत जैसे देश की आर्थिक व सामाजिक नीतियों पर राजनीती और राजनीतिज्ञों का बोलबाला रहा है. यहाँ सिर्फ भारत को ऐसे एक्लोते प्रदेश के तौर पर शामिल करना अन्याय होता है क्योंकि यह स्थिति गाहे बजाहे हरेक मुल्क की है. यह बात अलग है की भारत जैसे देश ने दुनिया को राजनीती का पाठ पढाया और खासकर इस राजनीती की शुरुआत बिहार से की जाती है जो सबसे पहला जनपद और गणतंत्र की नींव रखी. इसी राजनीती की एक परिकल्पना है भोजपुरी फिल्म राजतिलक (Bhojpuri Film Rajtilak). राजतिलक कोई ऐतिहासिक फिल्म नहीं है पर हाँ वर्तमान परिवेश की राजनिति से प्रेरित ज़रूर है.

निर्देशक रजनीश मिश्र की आगामी भोजपुरी फिल्म राजतिलक के मुख्या कलाकार हैं अरविन्द अकेला कल्लू, सोनालिका प्रसाद, अवधेश मिश्र, सुशिल पाण्डेय , देव सिंह एवं संजय पाण्डेय. बाबा मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनी इस भोजपुरी फिल्म राजतिलक का ट्रेलर यशी फिल्म्स के ऑफिसियल चैनल पर रिलीज किया गया है. फिल्म का संगीत तैयार किया है रजनीश मिश्र जो इसके लेखक भी हैं.

भोजपुरी फिल्म राजतिलक ट्रेलर :

बिहार की राजनीती में भोजपुरी फिल्म राजतिलक लायेगा नया मोड़

देसी संगीत को तकनिकी तौर पर निखारने वाले संगीतकार रजनीश मिश्र की फिल्म राजतिलक में कई गाने हैं जिसे लिखे है भोजपुरी गीतकार प्रफुल तिवारी, संतोष उत्पाती , ओम अलबेला व खुद रजनीश ने . भोजपुरी फिल्म राजतिलक के निर्माता है प्रदीप के शर्मा जबकि पद्म सिंह व अंकिता शर्मा फिल्म के सह निर्माता हैं. भोजपुरी फिल्म राजतिलक का रिव्यू जल्द ही आनेवाला है जिसे केवल आप भोजपुरी फिल्म के इस पोर्टल पर पढ़ सकते है.

भोजपुरी फिल्म राजतिलक कब रिलीज होगी : तारीख तय नहीं.

#KalluBhojpurifilm #BhojpuriMovies #AwdheshMishra #SanjayPandey #DevSingh #Rajtilak #RajtilakMovie #DownloadRajtilakMP3Song

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *