PADMAN  Movie Review and Trailer

सच्ची घटना पर आधारित ‘पैडमैन’ भारत के सामाजिक परिवेश एवं हिंदी सिनेमा को जड़ता से झकझोरने का अगला कदम है. स्वच्छता पैड (sanitary  pad) पर आधारित यह सिनेमा कई मायने में खास है. वैसे तो लिक से हटकर कुछ अलग करने का अंदाज अक्षय कुमार में देखा जा सकता है. बेबी, हॉलिडे, गब्बर इज़ बैक, एयरलिफ्ट, रुस्तम , ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा आदि फिल्मों के कथानक अपने आप में अलग है। पैडमैन का ट्रेलर देखे

PADMAN  Movie Review and Trailer

कई सदियों से दंश झेलती आ रही महिलाये अगर आज भी इसके गिरफ्त में है तो केवल अपनी शर्म और लाज के कारण . जिस पुरुष ने आजतक उसे एक वस्तु उपभोग का एक चीज़ मात्र समझा, उसके शरीर व शारीरिक क्रियाकलापों से अनभिज्ञ रहा. इसी शारीरिक क्रियाकलापों में से एक ‘मासिक धर्म’ है। सेनेटरी नैपकिन या ‘स्वच्छता पैड’ (sanitary napkin, perineal pads या maternity pads) एक चपटी गद्दी होती है जिसे महिलाओं द्वारा मासिक धर्म के दौरान होने वाले रक्तस्राव के अवशोषण के लिए पहना जाता है। जिसमे कई भ्रांतिया अभी भी प्रचलित हैं खासकर भारतीय गॉवों में. और इसी अज्ञानता के कारन कितनी ही औरतें प्रत्येक साल कई गंभीर बिमारियों की चपेट में आ जाती है और अपनी जान से हाथ धो बैठती है. PADMAN movie STORY

फिल्म का लेखन व निर्देशन आर. बाली ने किया है जबकि कसूर मुनीर के बोल को धुन से सजाया है अमित त्रिवेदी ने। ट्विंकल खन्ना इस फिल्म निर्माता और सह-लेखक स्वानंद किरकिरे हैं. पैडमैन में अक्षय कुमार की पत्नी का किरदार राधिका आप्टे बखूबी निभाया है। सोनम कपूर एक दमदार भूमिका में नज़र आएँगी.
‘अमेरिका के पास स्पाइडर मैन,सुपर मैन, बैट मैन है तो भारत के पास पैडमैन है ‘
हीरोगिरी भोजपुरी फिल्म
भोजपुरी हॉट विडिओ
About PADMAN Real hero 
यही कुछ खास सा हुआ था कोयंबटूर (तमिलनाडु) में जन्मे ए मुरुगनंथम ( A . Muruganantham) के साथ जिनके वास्तविक जीवन पर यह हिंदी फिल्म पैडमैन आधारित है। ए मुरुगनंथम का विवाह शांति से 1998 में हुआ था। शादी के कुछ समय बाद एक दिन मुरुगनंथमवह ने अपनी पत्नी को गंदे-मैले चीथड़े व न्यूज़पेपर के टुकड़े को सैनिटरी पेड के रूप में इस्तेमाल करते देखा। कारन पूछने पर पता चला की सैनिटरी पैड के महंगे होने के कारन वे ऐसी चीज़ों का इस्तेमाल करती है. फिर क्या था मुरुगनंथम की लगनशीलता ने स्वच्छता पैड को आम औरत तक सस्ते कीमतों पर मुहैय्या कराया.

Watch PADMAN trailer here :

Movie: PADMAN
Star Cast:Akshay Kumar, Sonam Kapoor, Radhika Apte
Writer & Director: R Balki
Bollywood new movie based on social issue
Produced by: Twinkle Khanna, SPE Films India, KriArj Entertainment, Cape of Good Films. Hope Productions
Music Director:Amit Trivedi
Editor: Chandan Arora
Cinematographer: P C Sreeram
Lyricist: Kausar Munir
Concept: Twinkle Khanna
Co-Writer: Swanand Kirkire
Sound Designer: Debasish Mishra
Production Designer: Rupin Suchak
Costume Stylist: Theia Tekchandaney
Choreographer: Brinda
Padman movie review and rating

7 thoughts on “PADMAN  Movie Review and Trailer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *