सुपर स्टार पवन सिंह और भोजपुरी संगीत एक दुसरे के पर्याय हैं . अगर ऐसा कहा भी जाता है तो कहीं न कहीं गलत नहीं समझा जाना चाहिए . तक़रीबन एक दशक से पवन सिंह ने अपने आप को न केवल माझने का काम किया है बल्कि अपने श्रोताओं को समय समय पर अपने नए गायकी के अंदाज़ से भोजपुरी में अनेक प्रयोग करते आ रहे हैं . और यही लागातर किया गया परिश्रम पवन सिंह को लोगों के दिल के नज़दीक ले जाता है . Pawan Singh Non-Filmi Hits 2021
पिछले दिनों वेब म्युज़िक के यु-ट्यूब चैनल ने अपने नए अंदाज़ में पवन सिंह के हाने लांच किये . ये पावरफुल वीडियो सच में पावरफुल है जो की अपलोड होते इसके व्यूज़ मिलियंस में चले गए . चाहे वह ‘ओढ़नी के कोर’ हो या ‘छोटकी ननदी रे’ हो या फिर ‘ले ले पुदीना’ हो . इन सारे गानों ने एक बार फिर से पवन सिंह के फैन्स को प्यार और रोमांस से भर दिया .
1. Pawan Singh Non-Filmi Hits 2021 : छोटकी ननदी रे
वेब म्युज़िक द्वारा यह विडिओ इस साल के फ़रवरी में लांच किया गया जिसने आते ही मार्किट में धूम मचा दिया . इस आलेख को पब्लिश करने तक छोटकी ननदी रे के विडिओ को उन्नीस मिलियन से भी ज्यादा बार देखा गया है . इस गीत को लिखा है जाने माने गीतकार विनय बिहारी ने और संगीत दिया छोटू रावत ने .
2. Pawan Singh Non-Filmi Hits 2021 : ओढ़नी के कोर भींजल बा
दर्शकों का खुमार अभी उतरा भी न था की पवन सिंह ने एक बार फिर बिट्टू विद्यार्थी के साथ मिल धमाका कर दिया . गीत ‘ओढ़नी के कोर भींजल बा’ का संगीत तैयार किया आदित्य देव ने . इस वीडियो में पवन सिंह के साथी कलाकार कोमल सिंह को भी फैन्स ने प्यार दिया .
Watch full movie WANTED | Actor : Pawan Singh
लेकिन हालिया रिलीज़्ड गाना ‘ले ले पुदीना – पुदीना ए हसीना” ने एक दिन के अंदर ही ढाई मिलियन व्यूज़ बटोर लिए . दर्शको की प्रतिक्रियाएं भी काबिले तारीफ हैं . कोई लिखता है “पवन सिंह के टक्कर में कोई न था न कोई है और न कोई होगा क्या समझें” तो किसी ने लिखा है “इसे कहते है, अश्लीलता मुक्त भोजपुरी। जय हो,सुपरहिट सौंग” . एक यूज़र ने तो यहाँ तक लिख दिया की , “धान के रोपनी के समय जितना वर्षा का इंतजार रहता है, उससे 100 गुना अधिक इंतजार आपके फैंस आपके गानों का इंतजार कर रहे होते हैं ” .
3. Pawan Singh Non-Filmi Hits 2021 : ले ले पुदीना – पुदीना ए हसीना
इस वीडियो में पवन सिंह अपने देखती लुक से सबको कायल कर रहे हैं . ‘ले ले पुदीना – पुदीना ए हसीना’ गीत का संगीत तैयार किया है प्रियांशु सिंह जबकि इस गीत को मिल के लिखा है कुंदन पाण्डेय और अर्जुन अकेला ने .