संघर्ष जैसी भोजपुरी फिल्मो की पटकथा देखकर ऐसा प्रतीत होता है की भोजपुरिया फ़िल्मी दर्शक अब सशक्त व समझदार हो चुके हैं. खासकर आज के क्रन्तिकारी समाज में जहां हर रोज़ कुछ न कुछ नए अविष्कार होते रहते हैं और समकालीन परिस्थितियों की समझ लोगों में नए सोशल मीडिया व तकनिकी के माध्यम से पहले से बहतर हो रही है, ऐसे समय में दशको से जूझ रहे समाज को उसके पुराने करतूतों का पर्दाफाश करने व उसके बदलाव के लिए जो सम्वैधानिक एवं सामाजिक कर्तव्य है उसे आमलोगों के बीच सटीक तरीके से रखना एक महत्वपूर्ण कार्य है जिसे संघर्ष के निर्देशक पराग पाटिल ने बखूबी परदे पर उतारा है . भोजपुरी सिनेमा जो करीबन एक दशक तक एक जगह स्तब्ध सी खड़ी रही और समय के साथ न बदलने के कारण इसे फूहड़ता का दंश भी झेलना पडा और आज निर्माता रत्न कुमार के सोच ने इसे इससे बाहर निकलने के लिए प्रेरणा स्रोत हैं खासकर भोजपुरी निर्माता-निर्देशकों के बीच. Read SANGHARSH Bhojpuri Movie Review below.
हिंदी की आनेवाली फिल्मो के ट्रेलर – यहाँ देखें
भोजपुरी की आनेवाली फिल्मों के ट्रेलर – यहाँ देखे
भोजपुरी फिल्म संघर्ष राकेश त्रिपाठी की एक परिकल्पना है जो हमारे समाज में विदित लिंग-भेद असमानताओं को उजागर करती है. फिल्म के अनुसार कन्हैया (खेसारी लाल याद्व ) गाँव के प्रतिष्ठित व्यक्ति अर्जुन यादव (अवधेश मिश्र) का बेटा है जो दिनभर आवारागर्दी में मस्त रहता है और इसी आवारगर्दी में कन्हैया का विवाह हो जाता है भोजपुरी की बेहतरीन अदाकारा काजल रघ्वानी के साथ. पर समय कहाँ रुकता और प्रकृति के अनुसार काजल गर्भवती हो जाती है और जन्म देती है एक बालिका को जिससे उसके दादा अर्जुन यादव बेहद दुखी होते हैं और खानदान के चिराग न मिलने से दोनों को घर से बाहर निकाल देते हैं; फिर शुरू होती है संघर्ष एक पिता की जिसने ऐशो-आराम में अपना जीवन बिताया, एक माँ की जिसने दुःख की एक छाया भी नहीं देखी. लेकिन विधाता ने यह सब रचा सिर्फ उस मासूम बच्ची के लिए जिसे उसके परिवार वालों ने ही ठुकरा दिया .
सुपरस्टार रवि किशन की फिल्मे – यहाँ देखे
पवन सिंह की सुपरहिट फिल्मे. – यहाँ देखे
खेसारी लाल के भोजपुरी फिल्म व गाने – यहाँ देखे
निरहुआ के भोजपुरी फिल्म और गाने – यहाँ देखे
फिल्म सघर्ष अपने आप में बहुत खूबसूरत बनी है. जब देश में लिंग अनुपात में भरी गिरावट के कारन कई योजनायें जैसे सुकन्या सम्रद्धि योजना, सबला, बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, लाडली लक्ष्मी योजना इत्यादि देश व केंद्र सरकार की ओर से चलाये जा रहे हों तो ऐसे समय मंह इस तरह के फिल्म की सार्थकता और बढ़ जाती है .
भोजपुरी फिलम संघर्ष का ट्रेलर यहाँ देखें
निर्देशक पराग पाटिल अपने काम में मंझे दीखते है वहीँ खेसारी का यह नाय रूप दर्शकों को अत्यधिक प्रभावित करेगा साथ ही अभिनय के मास्टर अवधेश मिश्र अपने अभिनय से खासा प्रभावित करते हैं. फिल्म में कए गाने हैं जो खासा प्रभावित करते हैं जिसे लिखा है प्यारे लाल यादव, पवन पाण्डेय व आज़ाद सिंह ने जबकि इसका संगीत तैयार किया है धनञ्जय मिश्र व मधुकर आनंद ने.
भोजपुरी फिल्म अपने पटकथा पर तो उत्कृष्ट दिखाई देती है पर इसके कई भाग को थोड़ा और आकर्षित किया जा सकता था जैसे की इसका छायांकन एवं इसके लेखनी.
भोजपुरी फिल्म्स ‘संघर्ष’ को १० में ८.५ * देती है व इसके मंगलमय की कामना करती है.