ABOUT BHOJPURI ACTOR PAWAN SINGH
Pawan Singh Biography : पवन सिंह जीवनी
भोजपुरी फिल्मों (BHOJPURI FILMS)के सुपरस्टार व सबके दिलों पर राज करने वाले पवन सिंह (PAWAN SINGH) का जन्म आरा, बिहार मे 5 जनवरी 1986 को हुआ. संगीत से ख़ासा लगाव होने के कारण इन्होने अपना पहला भोजपुरी म्यूज़िक एलबम ‘ओढनिया वाली’ सन 1997 में रिलीज़ की. अगले ही साल पवन ने ‘सायकिल वाली’ नाम से दूसरी कैसेट बाजार मे लाए. इसके बाद तो साल दर साल ‘काँच कसैली’ जैसे कई लोकप्रिय भोजपुरी संगीत एवम् भजनों को गाया. पर एक गायक के तौर पर पवन सिंह सफल नहीं हुए थे. लेकिन अपने धुन के पक्के पवन ने संगीत से अपने आप को अलग नही होने दिया और उनके दिन-रात की ही मेहनत का नतीज़ा “लॉली पॉप लागेलू” हुआ जिसने पूरे देश ही नही विदेशों में भी धूम मचाया .सन 2008 मे एलबम “लॉली पॉप लागेलू” ने पवन सिंह को एक जाने-माने गायक के तौर पर स्थापित किया. इसके बाद पवन ने पीछे मुड़कर कभी नही देखा। यहाँ तक की भोजपुरिया श्रोता पवन सिंह(गायक)+विनय बिहारी (गीत)+धनजंय मिश्रा(संगीत) की जोड़ी को तो बॉलीवुड की सबसे चर्चित व कर्णप्रिया रोमांटिक के ट्रायो कुमार साणु+समीर+नदीम-श्रवण की तरह जाना जाने लगा. यह एक सच्चे मायने में संगीत प्रेमी की जीत थी. पवन सिंह को 2016 में ‘अंतर्राष्ट्रीय भोजपुरी सिनेमा अवार्ड(INTERNATIONAL BHOJPURI FILM FARE AWARD)’ में ‘बेस्ट मेल सिंगर(BEST MALE SINGER)’ के अवार्ड से भी से नवाज़ा गया.
अपनी मधुर आवाज से लोगों के दिल जीतने वाले पवन सिंह 70 से ज्यादा भोजपुरी फिलोमों में अभिनय किया. ‘रंगली चुनरिया तोहरे नाम (2007)’ से अपनी फ़िल्मी सफर की शुरुआत करने वाले पवन ने भोजपुरी फिल्मो में अलग-अलग किरदार निभाए। प्रतिज्ञा(2008), भोजपुरी दरोगा(DAROGA 2008), सैया के साथ मड़ैया में (2009), दरार(DARAAR), रंगबाज़ दरोगा, देवर भाभी, सिनुर दान, जंग (JUNG 2012), सौगंध गंगा मैया के, गुंडा राज, ट्रक ड्राइवर, कट्टा टनल दुपट्टा पर, ज़िद्दी आशिक (ZIDDI ASHIQ), वीर बलवान(WEER -BALAWAN), मुकाबला (MUQUABALA 2015), ग़दर GADAR 2016 ), सत्य(2017 ), सरकार राज (SARKAR RAJ) , धड़कन (DHADKAN) , चैलेंज जैसी कई हिट फिल्मे देने के बाद आज पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा के सबसे कीमती कलाकार हैं.
Know more about Bhojpuri Cinema
Watch New Movie Trailer HERE
पारिवारिक जीवन और कंट्रोवर्सी : PAWAN SINGH LIFE AND CONTROVERSY
आरा बिहार के एक सभ्य हिन्दू परिवार पिता-रामाशंकर सिंह के घर में जन्मे पवन सिंह की प्रारंभिक शिक्षा एच.एन.के. उच्च विद्यालय ,आरा में हुयी तथा इन्होने महाराजा कॉलेज, आरा बिहार से ऑनर्स की परीक्षा पास की. पवन सिंह ने अपनी प्रेमिका व अपने बड़े भाई की साली नीलम से 1 दिसंबर 2014 को हुयी । नीलम ने शादी के मात्र तीन महीने बाद मार्च 2015 में मुम्बई में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था। पत्नी के सुसाइड की वजह पवन द्वारा समय नहीं देना बताया गया था, नीलम सुसाइड करने से 6 दिन पहले ही मुंबई आई थी। पवन और भोजपूरी हीरोइन उर्वशी चौधरी के किस्से मिडिया जगत के किस्से थे जबकि हाल-फ़िलहाल अभिनेत्री अक्षरा सिंह के साथ पवन सिंह का नाम जोड़ा गया जबकि पावा और अक्षरा ने इसे महज एक दोस्ती का नाम दिया है.
राजनीति: PAWAN SINGH IN POLITICS
वैसे तो सेलेब्रिटी पवन सिंह को कई राजनेताओं के साथ देखा गया जबकि गीतकार विनय बिहारी ,जदयू सांसद(VINAY BIHARI, exJDU MLA ) इनके सबसे करीबी रहे. पवन सिंह ने सितम्बर 2017 में औपचारिक रूप से भारतीय जनता पार्टी(BJP) का दामन थाम लिया.
New Bhojpuri Film