Tod De Dushman Ki Nali Ram aur Ali

         तोड़ दे दुश्मन की नली राम और अली

TOD DE DUSHMAN KI NALI RAM AUR ALI is a new upcoming Bhojpuri movie 2018. Duo Sandeep Gupta & Shubham Singh have directed this new bhojpuri movie. Under the banner of Shujay Films Creation Nisar Khan, Priyanka Pandit, Raj Yadav, Saloni Bista, Umesh Singh, Sanjay Mahanand, Glory Mohanta starring TOD DE DUSHMAN KI NALI RAM AUR ALI will be released this year.

    TOD DE DUSHMAN KI NALI RAM AUR ALI Review and Rating

संदीप गुप्ता और शुभम सिंह निर्देशित भोजपुरी फिल्म ‘तोड़ दे दुश्मन की नली राम और अली ‘ दो दोस्तों की कहानी है। ‘तोड़ दे दुश्मन की नली राम और अली ‘ की कहानी राम (निसार खान) और अली (राज यादव) के दोस्ती और प्रेम के इर्द-गिर्द बुनी है। जाहिर है जब प्रेम है तो तकरार भी होगा दोनों दोस्तों में जिसकी वजह अक्सर लड़कियां ही होती है। फिल्म में दो खूबसूरत अभिनेत्री प्रियंका पंडित व सलोनी बिसाता भी हैं। कई हिट फिल्मे दे चुके निसार खान अपनी वही पुराने रोल में नज़र आते हैं। ट्रेलर में राज यादव कुछ खास लुभाते नज़र नहीं आते है। पर हाँ प्रियंका पंडित का डांस ‘हमसे लड़ावे ले नैन हो हमर सारा बिहारी फैन हो ‘ में काफी उत्तेजित है। फिल्म में कई आइटम सांग्स भी हैं।

जैसा की भोजपुरी फिल्मो में हर बार देखा गया है की फिल्मे लिक से हटकर नहीं बन रही है। कही न कही वही हाल तोड़ दे दुश्मन की नली राम और अली ‘ की भी है। दोस्ती ,प्यार और तकरार। एक लड़की दो दोस्तों की चाहत बनती है पर उनमे से किसी एक को चुनना दूसरे के लिए घातक होता है फिर शुरू होता है दोस्ती में खटास जिसका सीधा फायदा विलेन उठाता है। इस फिल्म में उमेश सिंह निगेटिव रोल में दिखेंगे जिनका काम इस फिल्म में एवरेज ही नज़र आता है। लेकिन ‘तोड़ दे दुश्मन की नली राम और अली ‘ यही नहीं रूकती यद्यपि दोनों दोस्तों में लड़ाई की वजह प्यार है पर एक दुसरे को जी जान से चाहते हैं। और यही विलेन और उसके नापाक मनसूबे पर पानी फेरा जाता है। यह रिव्यू ट्रेलर बेस्ड है हकीकत तो हल में नज़र आएगी। पर निर्देशक ने जात -पात से ऊपर उठकर नहीं वरन उसे एक में ही मिलकर अन्याय से लड़ने का एक कदम उठाया है काबिले तारीफ है।

देखे यहाँ कल्लू की आनेवाली भोजपुरी फिल्म आवारा बलम
फिल्म का संगीत मोहक है। फिल्म का संगीत दिया है साहिल खान व छोटे बाबा ने एवं बोल हैं आज़ाद सिंह, श्याम देहाती , मंटू व फनिंदर राव के।
भोजपुरी फिल्म ‘तोड़ दे दुश्मन की नली राम और अली ‘ को 5 में से 2 स्टार देती है.

गाना
हमसे लड़ावे ले नैन हो हमर सारा बिहारी फैन हो
ए सैयां ऐसे न छुओ करि हैंया देहिया मातल हो

TOD DE DUSHMAN KI NALI RAM AUR ALI  Trailer

TOD DE DUSHMAN KI NALI RAM AUR ALI Cast and Crew :

Movie Name : TOD DE DUSHMAN KI NALI RAM AUR ALI
Banner : Shujay Films Creation
Starcast : Nisar Khan, Priyanka Pandit, Raj Yadav,
Saloni Bista, Umesh Singh, Sanjay Mahanand, Glory Mohanta
Producer : Ratanjeet Pratap Singh (Shubham Singh)
Director : Sandeep Gupta & Shubham Singh
Singer : Hunny B., Mohan Rathore,Raja Hassan,Priyanka Singh, Raj Yadav,Alok Kumar,Nivedan Kumar
Music Director : Sahil Khan & Chote Baba
Lyrics : Azad Singh, Shyam Dehati, Yadav Raj (Mantu) & Faninder Rao
Choreographer : Prasun Yadav, Chotu Lohar
Music On : Worldwide Records

4 thoughts on “Tod De Dushman Ki Nali Ram aur Ali

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *