भोजपुरी की ऐसी फिल्मे जिसने हिंदी फिल्मो से ज्यादा कमाई की और पॉपुलर हुयी .

हम बात कर रहे हैं मनोज तिवारी के उन गानों की जो आज भी लोगो के बीच उतना ही  पॉपुलर है जब वो बाज़ार में आये थे. मनोज तिवारी के गाने अश्लीलता से परे है जिसे आज भी परिवार के साथ देखा जा सकता है.  भोजपुरी फिल्म ससुरा बड़ा पैसा वाला से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुवात करने वाले मनोज तिवारी के सुमधुर गानों के संकलन के दुसरे भाग में आज उन गानों की बात करेंगे जो न की अपने आप में खूबसूरत हैं बल्कि अत्यधिक प्रसिद्द भी है . अगर आपने पहला भाग नहीं देखा है तो कई बेहतरीन गानों के लिए यहाँ क्लिक करें. पहले भाग में कई बेजोड़ गाने है हम तोहरा बिन जी न सकिले , जब जब आवे याद तोहार,  गोरिया चाँद के अंजोरिया, गजब के रोग लगा दिह्लू  इत्यादि .
नए भोजपुरी गाने सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें .  

साल २००६ में रिलीज हुयी भोजपुरी फिल्म ‘दरोगा बाबू आई लव यू’ जिसने भोजपुरी फिल्म के तक़रीबन १५ वर्षों के अंधियारे में फिर से नया सूरज लाया. इसी साल मनोज तिवारी की दो फिल्म ससुरा बड़ा पैसा वाला और दरोगा बाबु आई लव यूं ने बॉलीवुड की रिलीज़ हुयी अमिताभ बच्चन की फिल्म बंटी और बबलीआमिर खान की फिल्म मंगल पाण्डेय को भी कमाई को  पीछे छोड़ दिया था. फिल्म का संगीत काफी मोहक है जिसे तैयार किया है लाल सिन्हा ने ओर बोल हैं विनय बिहारी के. हिंदी फिल्मो के सुरीले गायक उदित नारायण की आवाज़ में यह गाना फिल्माया गया है मनोज तिवारी और रिंकू  घोष पर.  तू अपना ओढनिया पे हमर नाम लिख द गान आज भी सुमधुर प्यार की कहानी सुनाता है .

भोजपुरी की पूरी फिल्मे यहाँ देखे | नयी रिलीज़्ड मूवी 
भोजपुरी के मनोज तिवारी द्वारा गाये आल टाइम हिट गाने – यहाँ देखें 

तू अपना ओढनिया पे हमर नाम लिख द

 Movie: Daroga Babu I Love You
Star Cast: Manoj Tiwari , Rinku Ghos
Singer: Udit Narayan
Music Director: Lal Sinha
Lyricst: Vinay Bihari
Music Label: T-Series

ओढनिया धानी तोहर ए गोरी


Song: Odhaniya Dhaani Tohaar
Movie: Hamri Panipuri
Star Cast: Manoj Tiwari
Singer: Manoj Tiwari ‘Mridul’ , Shailey
Music Director: Ajay, Satish
Lyricst: Pramod Pandey
Music Label: T-Series

ओढनिया धानी तोहर ए गोरी ले गईल जियरा हमार, सच में ऐसे गाने दिल चुरा लेते हैं . फिल्म ‘हमरी पानीपूरी’ का यह गाना जिसे गाया  खुद मनोज तिवारी ने. गाने को सुर से संवारा है संगीतकार अजय ने और बोल है प्रमोद पाण्डेय के. आज के संगीत वैसे तो चिनीज़ माल के तरह हो गया है फिर भी आज भी कई गाने बन रहे है जो इस डिजिटल मार्केटिंग के दौर में अश्लील गानों के निचे दब जाते हैं और लोगों के पहुच तक नहीं आ पाते. इस वर्ष की रिलीज हुयी फिल्म डमरू  का यह गाना ए सनम प्यार के में से एक है जिसे फिल्माया गया है खेसारी लाल  के ऊपर. इस वर्ष निरहुआ  की सुपरहिट फिल्म बॉर्डर का यह गाना ‘सिया जी के राम ‘ जिसे गाया है कल्पना ने संगात है राजेश मिश्र का.

संगीत की इसी साफ़ सुथरी परम्परा को अनवरत रूप से चलाने के क्रम में मनोज तिवारी आज भी निष्क्रिय नहीं हुए है. लोगो के बीच अच्छे गानों को आज भी गा रहे है, २०१८ में सावन के महीने में भगवन भोले को अर्पित यह गाना ‘हर हर महादेव’ यूट्यूब पर काफी बार देखा गया . मनोज के फ़िल्मी गानों की इस श्रृखला की अगली पंक्ति में फिल्म ‘जनम जनम के साथ’ का यह गाना ‘भगवान् बनवले बाड़े तोहरा के बड़ी आराम से’ जिसमे प्रेमी अपने प्रेमिका के उन रूप-गुणों का बखान करते अपने बनाने की बात करता है. फिल्म का संगीत धनञ्जय मिश्र का है जबकि विनय बिहारी ने हरेक शब्दों की गंभीरता को देखते हुए इसके बोल लिखे हैं.

क्या खेसारी लाल के साथ ऐसा सच में हुआ जो फिल्म डमरू की कहानी है ? यहाँ देखें 
भोजपुरी की अबतक की सबसे महँगी फिल्म ने रचा इतिहास यहाँ देखें  
.

भगवान् बनवले बाड़े

Song: Bhagwan Banavale Baade
Movie: Janam Janam Ke Saath
Singer: Udit Narayan, Indu Sonali
Music Director: Dhananjay Mishra
Lyricist: Vinay Bihari
Music Label: T-Series

 मनोज तिवारी के ऐसे गाने जो आज भी यु ट्यूब पर आगे है  | देखने  के लिए, यहाँ क्लिक करें |

हर हर महादेव
ए सनम प्यार के
सिया जी के राम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *