भोजपूरी सिनेमा का नाम आते ही कई चीज़ें एक साथ दिमाग में कौंध जाती है. पर एक खास चीज़ जो आज की नयी पीढ़ी दिन-ब-दिन महरूम होती जा रही है वह है इसकी संस्कृति. फूहड़पन का पर्याय बन चुकी भोजपुरी सिनेमा, अपने आप को दिन-रात मेहनत कर इस तमगे से दूर होने में लगी है और इसी मेहनत का नतीजा खेसारी लाल की आगामी फिल्म ‘डमरू’ DAMRU है.
- खेसारी लाल को दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा झटका
- बड़े परदे पर एक साथ टकराई फिल्म लंका में सीता और कसम तिरंगा के
- अब फोन न तोहार आवता – प्रमोद प्रेमी
- कसम तिरंगा के
- बोल राधा बोल – मूवी रिव्यू
निर्देशक रजनीश मिश्रा भोजपुरी फिल्म ‘डमरू ‘ के द्वारा के द्वारा चली आ रही घिसी-पीटी भोजपुरिया फ़िल्मी प्रथा को कुछ हट कर दिखाना चाहते हैं. भोजपुरिया समाज (यूपी,बिहार,झारखण्ड) अपने शुरूआती दौर से ही सनातन रहा है. सनातन कोई धर्म नहीं। सनातन जीने का सलीका है. निर्देशक रजनीश मिश्रा ने भोजपुरी फिल्म ‘डमरू ‘ में आम आदमी के स्वरुप और भक्तिरूप को एक साथ ढालने का प्रयास किया है.
भोला (खेसारी लाल ) शिव के अनन्य भक्त हैं एवं अपनी निष्ठा से दिन रात शिव की उपासना में लीन हैं. पर गाँव के बाहुबली शिव मंदिर के पास पड़ी ज़मीन को दखल करना चाहते हैं। भोला को ये दखलंदाज़ी बिलकुल पसंद नहीं है जिसके कारन वो गाँव के बाहुबलियों से ख़तरा मोल लेता है। निर्देशक रजनीश मिश्रा जो इस फिल्म के संगीतकार व निर्देशक भी हैं , बहुत ही खूबसूरती से प्यार और इसकी कश्मकश को पर्दे पर उतारा है.
You are reading reviews of Damru on Bhojpuri Films. Also read this
फिल्म डमरू में खेसारी के साथ यशिका कपूर ठुमके लगाते नज़र आएँगी. भोजपुरी सिनेमा के लोकप्रिय खलनायक ‘अवधेश मिश्रा’ इस फिल्म में भगवान शिव के रूप में नज़र आएंगे. डमरू में खेसारी, यशिका व अवधेश के अलावा आनंद मोहन,पद्म सिंह, देवेंद्र सिंह भी नए नए किरदारों में हैं.
फिल्म डमरू के गीत प्यारेलाल देहाती, पवन पांडेय, अशोक कुमार और श्याम देहाती ने लिखा है जिसे संगीत से सजाया है रजनीश मिश्रा ने । बाबा मोशन पिक्चर बैनर के तले बनी यह फिल्म खास तो है पर कहीं न कही वही जड़ता का शिकार है. फिल्म में कहने को कुछ नहीं है बस एक सिर्फ एक भोजपुरिया ढर्रे ( देवर+भाभी और जीजा+साली वाली कहानी ) से थोड़ी अलग बानी फिल्म है।
Damru movie Trailer
Damru Cast and Crew
Director : Rajnish Mishra Producer : Pradeep K. Sharma Starcast : Khesari Lal Yadav, Avdhesh Mishra, Padam Singh, Yashika Kapoor, Anand Mohan, Devendra Singh & Others. Music : Rajnish Mishra Lyrics : Pyarelal Yadav “Kaviji”, Pawan Pandey, Ashok Kumar “Deep”, Shyam Dehati Banner : Baba Motion Pictures Pvt. Ltd
Gzb super hit mind blowing moves ba ho.
…maja ah Gail ho. bhaiya