फिल्मे बनती है लोग देखने भी जाते हैं . पर कई बार देखने के बाद पता चलता है कि हमने जो देखा शायद एक बुरा सा सपना है. यही कुछ हाल भोजपुरी फिल्म दिल इश्क ज़हर का है. फिल्म के ट्रेलर -प्रोमो का भी यही हाल है . आज के इस तकनिकी दौर में भी अगर फिल्म के बिखराव को समेटा नहीं जा सकता है तो गलती किसी एक की नहीं बल्कि पूरे यूनिट पर जाती है . और सबसे बड़ी बात है . Read Dil ISHQ ZEHER Movie Review below on Bhojpuri films web-portal.
भोजपुरी फिल्म दिल इश्क ज़हर – मूवी रिव्यू
Dil ISHQ ZEHER Review :
भोजपुरी फिल्म दिल इश्क ज़हर के निर्देशक गुड्डू राज सिंह ने अपने दर्शकों को क्या दिखाने की कोशिश है पता नहीं चलता . फिल्म में प्रेमी हैं , प्रेमिकाएं है, उनके बीच का प्यार भी है पर ज़हर कोई दूसरा उगलता है और , मरता कोई और है . ऐसा लगता है फिल्म के निर्देशक बिना किसी तैयारी के ही चल दिए फिल्मे बनाने . अगर पिछले साल की बात करें तो भोजपुरी में कई एक से बढ़कर एक फिल्मे बनी .जैसे दिनेश लाल यादव की बॉर्डर , खेसाड़ी लाल की दबंग सरकार , प्रकाश जैस की नचनिया आदि -आदि जिसे दर्शको ने खूब सराहा . इतना ही नहीं फिल्म ने अच्छी खासी कमाई भी की .
- खेसारी लाल को दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा झटका
- बड़े परदे पर एक साथ टकराई फिल्म लंका में सीता और कसम तिरंगा के
- अब फोन न तोहार आवता – प्रमोद प्रेमी
- कसम तिरंगा के
- बोल राधा बोल – मूवी रिव्यू
लेकिन इस फिल्म के सिन व सिकुएंस भी आपस में मेल नहीं खाते. सबकुछ बिखरा -बिखरा लगता है . जबकि फिल्म के निर्माता-निर्देशक ने हरेक चीजों को जो एक फिल्मो में मनोरंजन का काम करती है , रखा है पर भटकाव ज्यादा है . अगर भोजपुरी फिल्म दिल इश्क ज़हर के कहानी की बात करें तो यह ठीक उसी तरह है जब एक बच्चा अपने दादा-दादी से सोने वक़्त किस्सा सुनाने को जिद करता है और दादी उन्घाए मन से कुछ-से-कुछ जोड़कर कहानी कहते रहती है जबतक की बच्चा सो न जाए . और यही कुछ किया इस फिल्म के लेखक संजय सुहाना ने . खास कर चार मिनट के ट्रेलर में आप फिल्म की कहानी के परिपेक्ष्य को थोडा बहुत समझ सकते हैं पर कोशिश करने के बाद भी यह नहीं सुहाती है .
लेकिन फिल्मो में न होने के बावजूद भी कुछ है और वह है इसके संगीत का पक्ष जो थोडा बहुत चलाऊ है . सिनेमा हॉल में फिल्म दिल इश्क ज़हर के एक-आध इरोटिक गाने को सिटी ज़रूर मिल सकती है . फिल्म में कई कलाकार हैं Gudduraj Singh, Neeraj Verma ,Jamal Khan,Chhaya Singh , Sanjay Verma , Anup Arora , Prem Dubey , Shraddha Naval , Pratibha Mishra , ramjaan Sah इत्यादि . जिसमे अधिकांश तौर पर नौसिखिये हैं केवल अनूप अरोरा और संजय वरमा को छोड़कर .
अगर फिल्म दिल इश्क ज़हर के एक्शन की बात करें तो सच में यह एक एक्शन फिलम है . जिसमे सिर्फ और सिर्फ एक्शन को अचंभित तरीके से पेश करने की कोशिश की गयी है जो हकीकत में अनपच जैसा लगता है . कई एक्शन सिन में यह फिल्म साउथ की फेक् वाली एक्शन को भी मात करती है .
You are reading Dil ISHQ ZEHER Review on Bhojpuri Films , an entertainment web portal.
लेकिन हरेक दर्शक का फिल्म देखने का एक नजरिया होता है . इसे अलग अलग चश्मे से देखा जाता है . कोई कहानी ढूँढता है तो कोई मार-पीट . कोई प्यार खोजता है तो कोई सेक्स और रोमांस . इस प्रकार भोजपुरी फिल्म दिल इश्क ज़हर में आपको यह सबकुछ मिलता है पर GST काटकर .
भोजपुरी फिल्म दिल इश्क ज़हर स्टार रेटिंग- 1.5*
निर्देशन | 0.25 |
कहानी / डायलोग | 0.25 |
संगीत | 0.50 |
अभिनय | 0.35 |
सामाजिक समस्याएं | 0.15 |
अगर भोजपुरी फिल्म दिल इश्क ज़हर को एक वाक्य में कहा जाय तो
भोजपुरी फिल्म दिल इश्क ज़हर का ज़हर असरदार नहीं दिखता .
भोजपुरी फिल्म्स
Dil ISHQ ZEHER Movie Trailer
Movie Dil ISHQ ZEHER Star-Casts
Producer:- Arvind Kumar Verma , Gudduraj Singh
Director:- Gudduraj Singh
Banner : Awad King Film Production
Starcast :- , Gudduraj Singh, Neeraj Verma ,Jamal Khan,Chhaya Singh , Sanjay Verma , Anup Arora , Prem Dubey , Shraddha Naval , Pratibha Mishra , ramjaan Sah
Presents:-
Lyrics :- Amitabh Ranjan , Yadav Raj , Govind Dehati , Pankaj Sharma
Music :- Anuj Tiwari
Camera :- Jafar Khan , Saleem Khan
Story :- Sanjay Suhana
Dance Master :- Santosh Sarvdarshi
Editor :- Dharam Soni
Action :- Pradeep Khadka
Singer:- Indu Sonali, Mamta, Masum, Anuj, Tiwari, Mohan Rathore,, Vinita Chandra, Alok Kumar, Priyanka Singh