पिया मिलन चौराहा
पिया मिलन चौराहा (PIYA MILAN CHAURAHA) मूवी रिव्यु :

सच्ची मोहब्बत ज़िंदगी में सिर्फ एक बार होती है.. और जब होती है ..तो कोई भगवान या खुदा उसे नाक़ामयाब नहीं होने देता। गर बात इतनी होती तो लैला-मजनू और हीर-रांझा का क्या.. कहने वाले तो यहां भी कहते .. “लो कल्लो बात !”  लेकिन मोहब्बत में सच्चा कौन और झूठा कौन..

कुछ मोहब्बत के लिए इस सच-झूठ से दूर होते हुए भी पास के पिया मिलन चौराहा पर पहुंचना कम जोखिम भरा काम नहीं होता। पर, वो ईश्क़ ही क्या..जिसमें जोखिम न हो।  इश्क़.. जो तूफानी दरिया से बग़ावत कर जाए वो इश्क़ .. भरे दरबार में जो दुनिया से लड़ जाए वो ईश्क़.. जो महबूब को देखे तो खुदा को भूल जाए वो ईश्क़ ..!

कुछ ऐसा ही ईश्क़ है भोजपुरी फ़िल्म “पिया मिलन चौराहा” (PIYA MILAN CHAURAHA) का। फ़िल्म के कथानक में लेखक-निर्देशक लालजी यादव के पास कहने को बहुत कुछ नया नहीं है। बॉलीवुड में इस थीम पर अनेक फिल्में बनी है और हर बार इस मोनोटोनस टोन के साथ फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल भी मचाया। बात चाहे सुपर-डुपर हिट फिल्म बॉम्बे की हो या वीर-ज़ारा की या गदर-एक प्रेम कथा ..

इन सारी फिल्मों में एक चीज़ कॉमन है और वो है इंटर-फेथ-लव। भोजपुरी फ़िल्म पिया मिलन चौराहा का प्रेम इसी हिन्दू-मुस्लिम से होकर गुजरता है। फ़िल्म में यूं तो कोई नयापन नहीं है , कोई खास एक्साइटिंग नहीं है लेकिन वर्तमान परिदृश्य में समाज में चल रहे ‘लव-जिहाद’ जैसे सेंसिटिव मुद्दे के बीच थोड़ा प्रासंगिक ज़रूर है।

PIYA MILAN CHAURAHA MOVIE TRAILER :

इसके अलावा फिल्म के गीत थोड़े रोमांटिक हैं जिसे संगीत से संवारा है साजन मिश्रा व मुन्ना दुबे ने। फिल्म पिया मिलन चौराहा के सेट्स कश्मीर की वादियों का सुकून भरा एहसास देती है। फ़िल्म के मुख्य कलाकार हैं प्रदीप पांडेय (चिंटू) , मनीषा यादव, अमित शुक्ला, देव सिंह , स्वेता बर्मा, रंजीत शर्मा , अवधेश मिश्रा , सनाया सिंघानिया आदि ।

BhojpuriFilms Hit Video Songs :